आजम से जेल में मिली उनकी बीवी बोली- दिन प्रतिदिन खराब हो रही है तबीयत

आजम से जेल में मिली उनकी बीवी बोली- दिन प्रतिदिन खराब हो रही है तबीयत

लखनऊ। सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान से जेल में मुलाकात के बाद उनकी पत्नी ने कहा कि उनकी जेल में तबीयत दिन प्रतिदिन खराब हो रही है।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान वर्तमान में सीतापुर की जिला कारागार में बंद है हालांकि उनकी पत्नी और बेटे की जमानत हो चुकी है लेकिन आजम खान अभी भी जेल में बंद है।

बीते दिन सीतापुर की जेल में उनकी पत्नी तंजीम फातिमा ने अपने बेटे के साथ आजम खान से मुलाकात की थी। जेल में मुलाकात होने के बाद बाहर निकली उनकी पत्नी तंजीम फातिमा ने कहा कि जेल में आजम खान की तबीयत दिन-दिन खराब हो रही है। इतनी भीषण गर्मी में उन्हें एक कोठरी में बंद करके रखा हुआ है। आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने कहा कि उन्हें अब किसी से कोई उम्मीद बाकी नहीं है। उन्हें सिर्फ अल्लाह पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि आजम खान की जमानत के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top