आजम की नाराज़गी- सांसद को रास्ते में ही उतारकर रामपुर पहुंचे अखिलेश

रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व मंत्री आजम खान से मिलने के लिए रामपुर पहुंच गए हैं। इस दौरान सपा मुखिया ने पूर्व मंत्री की नाराजगी के चलते रामपुर सांसद को रास्ते में छोड़ दिया था।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान से मिलने के लिए रामपुर पहुंच गए हैं।
पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान की नाराजगी को ध्यान में रखते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रामपुर के मौजूदा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी का रास्ते में बरेली में ही साथ छोड़ दिया था। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बिना रामपुर सांसद के पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान से मिलने के लिए रवाना हुए हैं।

बुधवार की सवेरे तकरीबन 11:00 बजे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव राजधानी लखनऊ से एक निजी विमान में सवार होकर रामपुर के लिए रवाना हुए थे।
बरेली एयरपोर्ट पर पहुंचे अखिलेश यादव ने यहां से हेलीकॉप्टर लिया और रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी में बने हेलीपैड पर उतरे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है। अब वह पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान के आवास की तरफ रवाना हुए हैं।