आजम खान का बेडलक जारी- अब लगा कोर्ट का सुप्रीम झटका

आजम खान का बेडलक जारी- अब लगा कोर्ट का सुप्रीम झटका

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान का बुरा वक्त साथ छोड़ने को तैयार नहीं है। उत्तर प्रदेश से सभी केस राजधानी दिल्ली स्थानांतरित करने की उनकी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कभी पावरफुल कैबिनेट मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के मौजूदा राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान को देश की शीर्ष अदालत का जोर का झटका लगा है।

उत्तर प्रदेश में लंबित 2007 के भड़काऊ भाषण मामले की सुनवाई दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग वाली आजम खान की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

उच्चतम न्यायालय में दाखिल की गई इस याचिका में आजम खान की ओर से सबूतों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था और कैबिनेट मंत्री की ओर से दलील दी गई थी कि कथित भड़काऊ भाषण की फाइल रिकॉर्ड में वीडियो क्लिप के रूप में प्रस्तुत की गई थी, लेकिन उसमें छेड़छाड़ करके उसे ऑडियो फाइल में बदल दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top