आफत में घिरे आजम खान को कोर्ट से राहत- सेना पर विवादित बयान में बरी

आफत में घिरे आजम खान को कोर्ट से राहत- सेना पर विवादित बयान में बरी
  • whatsapp
  • Telegram

रामपुर। डबल पासपोर्ट और डबल पैन कार्ड के मामले को लेकर बेटे के साथ फिलहाल जेल में बंद चल रहे पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान को आज सेना पर दिए गए विवादित बयान के मामले में बड़ी राहत मिल गई है। एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के नेता को दोष मुक्त करार दिया है।

बृहस्पतिवार को जनपद की एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट की ओर से सेना पर दिए गए विवादित बयान को लेकर दर्ज मामले की सुनवाई की गई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान को बरी कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फिलहाल जेल में बंद मोहम्मद आजम खान ने इंडियन आर्मी को लेकर विवादित बयान दिया था। इस मामले को लेकर शहर विधायक आकाश सक्सेना की ओर से पुलिस थाने में पूर्व मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top