बसपा शामिल होने को लेकर आजम खान ने कहीं यह बड़ी बात- बोले..

बसपा शामिल होने को लेकर आजम खान ने कहीं यह बड़ी बात- बोले..

सीतापुर। तकरीबन 23 महीने बाद जेल से रिहा हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान ने सभी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि बहुत से लोगों ने मेरे लिए दुआएं की है। बसपा में शामिल होने की अटकलों को लेकर उन्होंने कहा कि यह केवल वही लोग बता सकते हैं जो अटकलें लग रहे हैं।

मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान ने बहुजन समाज पार्टी अथवा आजाद समाज पार्टी या किसी अन्य पार्टी में शामिल होने के दावों एवं अटकलों पर फिलहाल किसी तरह की किंतु परंतु के बजाय साफ तौर पर कहा है कि मेरे बसपा में शामिल होने की अटकलों की बाबत केवल वही लोग बता सकते हैं जो यह अटकलें लगा रहे हैं।

पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान ने कहा है कि मैं जेल में रहते समय किसी से नहीं मिला हूं, जेल के भीतर मुझे फोन करने तक की इजाजत नहीं थी, इसलिए मैं पूरे समय तक पूरी तरह से बाहर के संपर्क में नहीं रहा।

मोहम्मद आजम खान ने जेल से रिहाई को लेकर सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि बहुत से लोगों ने मेरे लिए दुआएं की है।

Next Story
epmty
epmty
Top