गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलटा-2 की मौत- 10 घायल

गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलटा-2 की मौत- 10 घायल
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो नाले में पलट जाने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। 10 महिला एवं बच्चों समेत घायल हुए कई लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं।


बुधवार को एसीपी कल्याणपुर रणजीत सिंह ने बताया है कि कानपुर देहात क्षेत्र से तकरीबन दर्जनभर लोग बिठूर घाट पर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। सत्येंद्र के ऑटो में सवार होकर बिठूर जा रहे श्रद्धालुओं का ऑटो अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा।


हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 35 वर्षीय संता पत्नी भागीरथ को मृत घोषित कर दिया, इलाज के दौरान एक अन्य की भी मौत हो गई।

अस्पताल में भर्ती बाकी सभी लोगों का ट्रीटमेंट चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top