शराब के ठेके की कैंटीन में दारू पीते समय विवाद में ऑटो ड्राइवर का मर्डर

शराब के ठेके की कैंटीन में दारू पीते समय विवाद में ऑटो ड्राइवर का मर्डर

मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के शराब ठेके की कैंटीन पर दारू पीते समय हुए विवाद में बाइक मिस्त्री ने ऑटो ड्राइवर की हत्या कर दी। मर्डर की वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महानगर के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के गांव फफूंदा का रहने वाला ऑटो ड्राइवर गजेंद्र कश्यप परिवार के ही बाइक मिस्त्री विपिन कश्यप के साथ रोजाना की तरह काम से लौटने के बाद दारू के ठेके पर पहुंच कर कैंटीन में बैठकर शराब पी रहे थे।

इसी दौरान गजेंद्र ने विपिन को लेकर कोई गलत टिप्पणी कर दी जो विपिन को सहन नहीं हुई। इसके बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई, गजेंद्र ने विपिन की इतनी बुरी तरह से पिटाई की कि वह खून से लथपथ होकर बेहोश होते हुए वहीं गिर गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

आसपास के लोगों ने गजेंद्र के परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहू लुहान पड़े गजेंद्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top