डंपर के साथ ऑटो की टक्कर- ऑटो के उड़े परखच्चे- मौके पर....

डंपर के साथ ऑटो की टक्कर- ऑटो के उड़े परखच्चे- मौके पर....

हरदोई। संडीला- बांगरमऊ रोड पर हुए बड़े हादसे में ऑटो रिक्शा एवं डंपर के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौके पर मौत हो गई है। घायल हुए तीन अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को हरदोई जनपद के संडीला कोतवाली क्षेत्र के संडीला- बांगरमऊ रोड पर हुए हादसे में सवारियां लेकर जा रहे ऑटो की हरदलमऊ मोड़ के पास सामने से आ रहे डंपर के साथ टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि ऑटो के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने हादसे का शिकार हुए ऑटो में सवार तीन घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है, जिनके सब पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

हादसे के बाद क्षेत्र में बनी तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top