सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसा ऑटो- हवा में उछलकर सड़क पर गिरे यात्री

बरेली। नैनीताल हाइवे पर हुए एक बड़े हादसे में सवारियों को लेकर जा रहा तेज रफ़्तार ऑटो सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गया। जिससे ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है। टक्कर लगने से उछलकर सड़क पर गिरे 6 यात्रियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बृहस्पतिवार को इज्जत नगर थाना क्षेत्र में एयर फोर्स स्टेशन के पास नैनीताल हाइवे पर हुए एक बड़े हादसे में सवारियां लेकर जा रहा ऑटो सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मारते हुए उसके नीचे घुस गया।
हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर लगते ही ऑटो में बैठे आधा दर्जन यात्री हवा में उछलते हुए सड़क पर आकर गिरे। इस हादसे में ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
हादसा होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से जख्मी हुए आधा दर्जन यात्रियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने फिलहाल अज्ञात में पंचनामा भरकर ऑटो ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।