प्राधिकरण की अवैध बंगलों पर टेढ़ी नजर- बुलडोजर की तैयारी

प्राधिकरण की अवैध बंगलों पर टेढ़ी नजर- बुलडोजर की तैयारी

लखनऊ। राजधानी के गोमती नगर विस्तार की श्री कॉलोनी में बने तकरीबन दर्जन पर अवैध बंगलो पर बुलडोजर की तैयारी शुरू कर दी गई है कमिश्नर की ओर से जारी किए गए आदेशों के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण चिन्हित किए गए अवैध बंगलो को बिस्मार करने की कार्यवाही में जुट गया है।

राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार के सेक्टर 7 स्थित श्री कॉलोनी में बने 11 बड़े बंगलो को कमिश्नर डॉक्टर रोशन जैकब ने अवैध घोषित करते हुए इन्हें गिरने के आदेश जारी कर दिए हैं। कमिश्नर ने साफ तौर पर कहा है कि इन निर्माण को वेद ठहरने के लिए प्रस्तुत की गई सभी अपील निराधत्री जिन्हें सुनवाई के दौरान खारिज कर दिया गया है लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से की गई जांच में सामने आया है कि श्री कॉलोनी में बने 11 बड़े बंगलो का निर्माण स्वीकृत मानचित्र के अनुरूप नहीं हुआ है। और कई स्थानों पर अवैध रूप से विस्तार भी किया गया है। इसी आधार पर वर्ष 2024 की 23 दिसंबर को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने चिन्हित किए गए बंगलो को गिराने का आदेश दिया था लेकिन निर्माण करने वाले लोगों ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के आदेश के खिलाफ कमिश्नर की अदालत में अपनी याचिका दायर की थी सुनवाई के दौरान कमिश्नर को बांग्ला निर्माण में भारी अनियमितताएं मिली जिसके चलते उन्होंने याचिकाओं को खारिज कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top