साक्षात काल बनकर दौडी ऑडी कार- पांच लोगों को कुचला- मची चीख पुकार

साक्षात काल बनकर दौडी ऑडी कार- पांच लोगों को कुचला- मची चीख पुकार

नई दिल्ली। सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेज रफ्तार के साथ साक्षात यमदूत बनकर दौड़ रही सफेद रंग की ऑडी कार ने फुटपाथ पर सो रहे तकरीबन आधा दर्जन लोगों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। आधी रात के बाद हुए हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई। नशे में होने की वजह से भाग नहीं सके ड्राइवर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में हुए बड़े हादसे में सफेद रंग की ऑडी कार सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही थी।

आधी रात के बाद तकरीबन 1:45 पर जब यह ऑडी कार शिवा कैंप के सामने पहुंची तो ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रही 40 वर्षीय लाधी, उसकी 8 साल की बेटी विमला, पति 45 वर्षीय पति साभा में उर्फ किरमा, 45 वर्षीय रामचंद्र तथा उसकी 35 वर्षीय पत्नी नारायणी को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया।

राजस्थान के रहने वाले यह सभी लोग दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पीछा कर ऑडी कार को पकड़ लिया और उसके ड्राइवर को ठुकाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

घायल हुए सभी लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

पुलिस द्वारा कराई गई मेडिकल जांच में सामने आया है कि ऑडी चल रहा ड्राइवर नशे में था, जिसके चलते वह भाग नहीं सका और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

Next Story
epmty
epmty
Top