लूट का प्रयास- सरदार वेश में आए बदमाशों का सर्राफा कारोबारी पर हमला

लूट का प्रयास- सरदार वेश में आए बदमाशों का सर्राफा कारोबारी पर हमला

कौशांबी। सरदार के वेश में आए तीन बदमाशों ने दुकान की साफ सफाई कर रहे सर्राफा कारोबारी पर धारदार हथियारों से हमला बोलते हुए उसकी दुकान में लूट का प्रयास किया। कारोबारी के शोर मचाने पर दौड़ते लोगों को आता देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन चौकी प्रभारी घटना से इनकार कर रहे हैं।

बृहस्पतिवार को जनपद कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में जीवनदीप हॉस्पिटल के सामने सर्राफे का कारोबार करने वाले भैयालाल सोनी अपनी दुकान की साफ सफाई कर रहे थे, इसी दौरान तीन बदमाश सरदार की वेशभूषा में वहां पर पहुंचे और उन्होंने कारोबारी को धारदार हथियार दिखाकर धमकाया और अंगोंछे से उसका गला घोटने का प्रयास किया।

भैया लाल सोनी के अनुसार लूटपाट करने आए बदमाशों में उनका एक पूर्व परिचित हैप्पी सिंह भी शामिल था, जिसे दुकान में बैठाकर कारोबारी ने पानी भी पिलाया। इसी दौरान हैप्पी सिंह कारोबारी को खींचकर अंदर ले गया और धारदार हथियार दिखाकर पैसे मांगने लगा। कारोबारी ने जब इनकार किया तो वह अंगोंछे से उसका गला दबाने लगा। शोर सुनकर जागे बच्चों के चिल्लाने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।

लोगों को मौके पर इकट्ठा हुआ देखकर बदमाश हथियार लहराते हुए वहां से भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भागते समय एक बदमाश ने ई रिक्शा चालक को धमका कर उसका ई रिक्शा छीन लिया और उसी में बैठकर फरार हो गए।

बदमाशों की एक कार पुलिस चौकी के पास खड़ी होना बताई जा रही है, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।

दूसरी तरफ चौकी प्रभारी विकास सिंह से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने इस तरह की किसी भी घटना के होने से इनकार कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top