CJI पर अटैक की कोशिश- वकील ने किया जूता फेंकने का प्रयास

CJI पर अटैक की कोशिश- वकील ने किया जूता फेंकने का प्रयास
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश पर हमला करने की कोशिश की गई है। एक मामले की सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट की बेंच की अध्यक्षता कर रहे सीजेआई पर वकील द्वारा जूता फेंकने का प्रयास किया गया। कोर्ट में मौजूद सुरक्षा कर्मी वकील को तुरंत पकड़कर अपने साथ ले गए हैं।

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक वकील द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश बी.आर गवई पर उस समय हमला करने की कोशिश की गई जब सीजेआई की अध्यक्षता वाली बेंच एक मामले की सुनवाई कर रही थी।

बताया जा रहा है कि हमला करने वाला वकील मंच के पास पहुंच गया और उसने अपना जूता निकालकर सीजेआई पर फेंकने की कोशिश की। यह मामला होते की हरकत में आए कोर्ट में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने हमलावर हुए वकील को पकड़ लिया और उसे अपने साथ ले गए।

अदालत से बाहर जाते समय सीजेआई पर हमला करने की कोशिश करने वाले वकील ने नारा लगाते हुए कहा कि सनातन का अपमान नहीं सहेंगे हम।

हमले की इस घटना के बाद सीजेआई ने अदालत में मौजूद वकीलों से अपनी दलीलें जारी रखने को कहा। उन्होंने कहा कि इस सबसे विचलित नहीं हो। हम विचलित नहीं है, इस प्रकार की बातें मुझे बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करती है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top