बच्चे से दुष्कर्म का प्रयास- आरोपी के हाथ पर काटकर भागा बच्चा

बच्चे से दुष्कर्म का प्रयास- आरोपी के हाथ पर काटकर भागा बच्चा

सहारनपुर। धार्मिक स्थल परिसर में खेल रहे बच्चे को एक युवक जंगल में ले गया, जहां उसने जैसे ही बच्चे के साथ दुष्कर्म की कोशिश की वैसे ही आरोपी की मंशा को भांपकर बच्चे ने उसके हाथ में काट लिया और वहां से भाग लिया, पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

जनपद सहारनपुर के थाना तीतरों क्षेत्र के गांव के रहने वाले ग्रामीण ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसका भतीजा गांव के अन्य बच्चों के साथ धार्मिक स्थल के प्रांगण में खेल रहा था।

इसी दौरान वहां पर पहुंचा युवक उसके भतीजे को लालच देकर दूर जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।

लेकिन बच्चे ने आरोपी की हरकतों को भांप लिया और मदद के लिए वह चिल्लाने लगा, तमाम कोशिशों के बावजूद जब मदद के लिए कोई नहीं पहुंचा तो बच्चे ने हिम्मत जुटाते हुए दुष्कर्म को तैयार आरोपी के हाथ पर काट लिया और वहां से भाग खड़ा हुआ।

घर पहुंचे बच्चे ने परिजनों को एक ही सांस सारी बात बताई, पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top