LoC के घुसपैठ की कोशिश- 2 पाक आतंकियों को सेना ने मारी गोली

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को अलर्ट सेना ने गोली मार दी है। सेना ने फिलहाल पूरे इलाके को घर कर सर्च ऑपरेशन चला रखा है।
जम्मू कश्मीर के पुंछ में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास भारत में घुसने की कोशिश कर रहे दो पाकिस्तानी आतंकियों को मुस्तैद सेना के जवानों ने गोली मार दी है। सेना की गोली से दोनों आतंकी घायल हुए हैं या उनका पूरी तरह से खत्म हो गया है अभी इसकी आधिकारिक घोषणा की जानी बाकी है।

अधिकारियों के मुताबिक बॉर्डर पर तैनात सेना के जवानों ने मंगलवार की देर रात पुंछ के देगवार सेक्टर के मालदीवलन इलाके में संदिग्ध गतिविधियां देखी थी, इसके बाद सेना के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को ललकारा, जिसके चलते आतंकियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी।
सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए दो आतंकियों को गोली मार दी है। फिलहाल सेना की ओर से इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बुधवार को दो दिनों के भीतर सेना का यह दूसरा एनकाउंटर है, इससे पहले 28 जुलाई को श्रीनगर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास हरवान इलाके में हुए एनकाउंटर में भारतीय सुरक्षा बलों ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को गोली मारकर ढेर कर दिया था। इनमें पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी सुलेमान भी शामिल था।