समाधान दिवस में अतिक्रमण को लेकर आत्मदाह का प्रयास- पेट्रोल..

बस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तक की गई अतिक्रमण की शिकायत का समाधान नहीं होने से बुरी तरह आहत हुए व्यक्ति ने समाधान दिवस में आत्मदाह का प्रयास किया। लेकिन मौके पर मौजूद खुफिया टीमों की सतर्कता से उसकी जान बच गई।
शनिवार को बस्ती जनपद में आयोजित किए गए तहसील समाधान दिवस के दौरान उस समय बुरी तरह से हड़कंप मच गया, जब नगर पंचायत बनकटी के गांधीनगर वार्ड के रहने वाले नर नारायण पाल ने आत्मदाह का प्रयास किया।
हाथ में पेट्रोल का गेलन लेकर पहुंचे पीड़ित ने जैसे ही अपने ऊपर पेट्रोल छिड़का उसी समय मौके पर मौजूद खुफिया टीमों की सतर्कता की वजह से उसकी जान बच गई।
नर नारायण पाल ने बताया है कि वह लंबे समय से अतिक्रमण की समस्या से परेशान है, नगर पंचायत क्षेत्र में हुए अवैध कब्जों के खिलाफ वह कई बार शिकायती पत्र दे चुके हैं। मोबाइल पर समस्याओं के निस्तारण की सूचना मिलती रही, लेकिन वास्तविकता के तौर पर मौके पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
पीड़ित का आरोप है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर कई वरिष्ठ अधिकारियों तक उसने अतिक्रमण की शिकायत पहुंचाई थी, लेकिन कहीं से भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
घटना के बाद तहसील परिसर में अफरा तफरी मच गई। नींद से जागे प्रशासन ने अब मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। नगर पंचायत के अधिकारियों से भी अब इस मामले में जवाब तलब किया जा रहा है।