दवा के पैसे मांगने पर केमिस्ट भाइयों पर हमला- आरोपी बाइक छोड़ फरार

दवा के पैसे मांगने पर केमिस्ट भाइयों पर हमला- आरोपी बाइक छोड़ फरार

सहारनपुर। दवाई के पैसे मांगने से नाराज हुए युवक ने मेडिकल स्टोर संचालक और उसके भाई पर हमला बोलते हुए दोनों के ऊपर गोली चला दी। गोली लगने से घायल हुए दोनों भाइयों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान भागते समय फिसली बाइक को आरोपी वहीं छोड़कर फरार हो गया।

मंगलवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक देवपुरा गांव का रहने वाला पारुल इस्लामनगर बाजार में स्थित रोहित कुमार एवं मोहित कुमार के मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने के लिए गया था।

बिक्री की गई दवाई को लेकर जब वह बिना पैसे दिए चलने लगा तो पैसे मांगने पर वह मेडिकल स्टोर संचालक के साथ उलझ गया। मौके पर जमा हुए लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

लेकिन कुछ देर बाद ही बाइक पर सवार होकर वापस लौटे पारुल ने मेडिकल स्टोर पर बैठे भाइयों पर फायरिंग कर दी। गोली रोहित के हाथ में लगी और छर्रे उसके भाई मोहित के पेट में जाकर लगे।

जख्मी होने के बावजूद मोहित ने आरोपी पारुल को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने तमंचे की बट से मोहित के ऊपर प्रहार किया। मौके से भागते समय जब आरोपी की बाइक फिसल गई तो वह उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए भाइयों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी की बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी सत्येंद्र नागर ने बताया है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top