एटीएस की मुजफ्फरनगर में दस्तक- बुढाना मदरसे में खंगाले रजिस्टर

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश एटीएस टीम ने जनपद में अपनी दस्तक देते हुए कस्बा बुढाना स्थित मदरसे का निरीक्षण करते हुए संचालकों एवं मौलाना से पूछताछ भी की।
मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में हुई तीन संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे के मोहल्ला मुस्तफाबाद स्थित मदरसा दाऊद अरबिया दारुल उलूम अजीजिया का निरीक्षण करते हुए मदरसे के रिकॉर्ड दाखिला रजिस्टर और छात्रों के दस्तावेजों की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की।
इसके अलावा एटीएस की टीम के अधिकारियों ने मदरसे के संचलको एवं मौलानाओं से भी सवाल जवाब करते हुए उनसे पूछताछ की। टीम ने मदरसे में मौजूद मिले शिक्षकों से अहमदाबाद से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आजाद सुलेमान और सोहेल द्वारा मदरसे में की गई पढ़ाई की अवधि और गतिविधियों से जुड़ी जानकारी इकट्ठा की।
पता चला है कि आजाद सुलेमान ने वर्ष 2018 में इस मदरसे में दाखिला लेने के बाद तकरीबन 2 साल तक यहां पर तालीम हासिल की थी, कोरोना काल के दौरान आजाद सुलेमान अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर मदरसे से चला गया था।
उधर लखीमपुर खीरी के रहने वाले सोहेल के संबंध में पता चला है कि उसने 3 महीने पहले ही इस मदरसे में दाखिला लिया था, परंतु डेढ़ महीने बाद ही सोहेल अपने पिता की बीमारी का हवाला देते हुए मदरसे से चला गया था। मदरसे के मौलाना दाऊद ने बताया है कि एटीएस टीम ने तालीम हासिल करने वाले छात्रों के कागजात और जन्मतिथियों की जांच की है।
उन्होंने पुष्टि की है कि अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया आजाद सुलेमान और सोहेल वास्तव में मदरसे में तालीम हासिल कर चुका है। आवश्यक जानकारी जुटाने के बाद एटीएस की टीम फिलहाल यहां से वापस लौट गई है।


