ATS का एक्शन- आतंकी गतिविधियों में शामिल शख्स किया गिरफ्तार

ATS का एक्शन- आतंकी गतिविधियों में शामिल शख्स किया गिरफ्तार

पुणे। महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वायड की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत आतंकी गतिविधियों में शामिल होने तथा प्रतिबंधित संगठन से जुड़े होने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है, उसके खिलाफ UAPA के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

महाराष्ट्र के पुणे में एंटी टेररिज्म स्क्वाड द्वारा कोरबा इलाके में की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत एक व्यक्ति को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने तथा प्रतिबंधित संगठन से जुड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अरेस्ट किए गए जुबेर हंगरगेकर नामक व्यक्ति के खिलाफ एटीएस की ओर से UAPA के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद अदालत के सम्मुख पेश किए गए आरोपी को कोर्ट द्वारा 4 नवंबर तक पुलिस का स्टडी में भेज दिया गया है।

एंटी टेररिज्म स्क्वाड द्वारा ली गई घर की तलाशी में आतंकी गतिविधियों से जुड़ा साहित्य और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

उल्लेखनीय एक ही हाल ही में एटीएस द्वारा पुणे में आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े एक मामले में छापा मार कार्यवाही की गई थी। उस दौरान जुबेर से की गई पूछताछ के बाद उसकी गतिविधियों पर नजर रखी गई। जिसके चलते अब उसे अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top