अतीक का बेटा जेल बदल यात्रा पर किया रवाना- 720 किलोमीटर की दूरी..

अतीक का बेटा जेल बदल यात्रा पर किया रवाना- 720 किलोमीटर की दूरी..
  • whatsapp
  • Telegram

प्रयागराज। नैनी की सेंट्रल जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को अब यहां से स्थानांतरित करते हुए झांसी भेजा गया है। जेल बदल यात्रा के अंतर्गत पुलिस अतीक के बेटे को लेकर नैनी से झांसी जेल के लिए कभी की निकल चुकी है।

बुधवार को माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की जेल शिफ्टिंग करते हुए अब उसे नैनी की सेंट्रल जेल से झांसी स्थित कारागार भेजा गया है।


बुधवार की सवेरे तकरीबन 6:10 पर पुलिस की गाड़ी अली अहमद को लेकर नैनी जेल से झांसी के लिए निकली है। निर्धारित किए गए कार्यक्रम के मुताबिक तकरीबन 420 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे में पूरी कर पुलिस द्वारा अब उसे झांसी जेल में शिफ्ट किया जाएगा।

माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को लेकर चार क्यूआरटी और एक सेक्शन पीएसी के तकरीबन 20 जवान प्रिजन वैन में लेकर झांसी के लिए निकले हैं। जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया है कि 38 महीने से सेंट्रल जेल में बंद अली अहमद की जेल बदली शासन के निर्देश पर की गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top