55 साल की उम्र में महिला ने दिया 17वें बच्चों को जन्म- पोता पोती और..

55 साल की उम्र में महिला ने दिया 17वें बच्चों को जन्म- पोता पोती और..

उदयपुर। 55 साल की उम्र में महिला ने 17वें बच्चे को जन्म दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही पोता पोती और दोहिते भी महिला को बच्चा जन्मने की बधाई देने के लिए पहुंचे हैं। डॉक्टर ने महिला की डिलीवरी को हाई रिस्क करार दिया है और वह पति-पत्नी को नसबंदी की काउंसलिंग में जुट गए हैं।


उदयपुर जनपद के झाडोल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लीलावास की रहने वाली 55 वर्षीय महिला रेखा कालबेलिया ने प्रयासों क्रिया के दौरान 17 वें बच्चे को जन्म दिया है। कबाड़ का काम करने वाले कवराराम कालबेलिया की पत्नी रेखा के पहले से ही सात बेटे और चार बेटियां है, जबकि चार लड़कों और एक लड़की की पैदा होने के बाद ही मौत हो चुकी है।

अब एक और बेटी के जन्म लेने के बाद रेखा के कुल 12 बच्चे हो गए हैं, इनमें से दो बेटों तथा तीन बेटियों की शादी हो चुकी है और इन शादीशुदा बेटे बेटियों के भी दो से लेकर तीन बच्चे हो चुके हैं।

मुख्य बात यह है कि कंवराराम के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से कबाडी के परिवार का कोई भी सदस्य स्कूल नहीं गया है और ब्याज पर पैसे लेकर कंवराराम ने अपने बच्चों की शादी की है।


झाडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर रोशन दरांगी ने बताया है कि प्रसूता ने हमें बताया था कि यह उसका चौथा बच्चा है, लेकिन बाद में हमें पता चला कि उनके 16 बच्चे हो चुके हैं ।

डॉक्टर का कहना है कि उन्होंने 17वें बच्चे को जन्म देने वाली महिला को नसबंदी के लिए मोटिवेट किया है और पति-पत्नी की काउंसलिंग करके हम उन्हें नसबंदी कराने को कहेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top