ब्लास्ट के बाद सुपर मार्केट में लगी आग कम से कम 23 लोगों की मौत

ब्लास्ट के बाद सुपर मार्केट में लगी आग कम से कम 23 लोगों की मौत

नई दिल्ली। सोनारा की राजधानी में स्थित एक स्टोर में हुए विस्फोट के बाद लगी आग की चपेट में आकर कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है, घायल हुए तकरीबन दर्जन भर व्यक्तियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। अधिकारियों का मानना है कि यह हादसा गैस के रिसाव की वजह से हो सकता है।

रविवार को मेक्सिको के उत्तर पश्चिमी राज्य सोनारा की राजधानी हार्मोसिलों स्थित स्टोर में भीषण आग और विस्फोट की घटना में कम से कम 23 लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। विस्फोट के बाद लगी आग में मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल होना बताए गए हैं।

यह हादसा शहर के डाउनटाउन इलाके में स्थित वाल्डोज स्टोर में हुआ है, सोनारा के गवर्नर की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में घटना की पुष्टि करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई गई है।

इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए 12 लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं, जिनमें कई बच्चे भी शामिल होना बताए गए हैं।

राज्य के अटॉर्नी जनरल ने बताया है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि 23 लोगों की मौत विषाक्त गैसों के साथ द्वारा सेवन के कारण हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top