पौ फटते ही सड़क पर आमों की लूट -आपस में ही भिड़ने को तैयार हुए..

पौ फटते ही सड़क पर आमों की लूट -आपस में ही भिड़ने को तैयार हुए..
  • whatsapp
  • Telegram

देहरादून। दिन निकलते ही आम की लूट ने स्थानीय लोगों को अचंभे में डाल दिया। आम लूटकर लोगों को ले जाते देखकर स्थानीय लोग भी लालच नहीं छोड़ सके और वह भी आम समेट कर ले जाने में जुट गए। इस दौरान आम लूट के लिए लोग आपस में भिडते हुए दिखाई दिए हैं।

दरअसल बुधवार को एक ट्रक आम की पेटियां लाद कर ले जा रहा था, आम की पेटियों से भरा यह ट्रक जैसे ही सबेरे तकरीबन साढ़े तीन बजे उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रिस्पना पुल पर पहुंचा तो किसी वजह से बेकाबू होकर वह सड़क पर पलट गया, जिससे उसमें भरी आम की पेटियां सड़क पर गिर गई।

सड़क पर आम बिखरे हुए देख स्थानीय लोगों के साथ राहगीर भी उन्हें लूटने में जुट गए। हालात ऐसे हुए कि आम की लूट ने मौके पर अफरातफरी का माहौल बना दिया और लोग आम लूट कर ले जाने के चक्कर में आपस में ही भिडने को तैयार हो गए।

सड़क पर बिखरे आम और पब्लिक में उनकी लूट को लेकर सड़क पर लंबा जाम लग गया, बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आम लूट में लगे लोगों को खदेडकर सड़क पर बिखरे आम एक तरफ कराये और रास्ते को सुचारु किया। बाद में क्रेन की सहायता से पलटे ट्रक को सीधा कराया गया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top