मंत्री बनने को विधानसभा अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा-पूर्व सीएम भी..

मंत्री बनने को विधानसभा अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा-पूर्व सीएम भी..
  • whatsapp
  • Telegram

गोवा। मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भी आज मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं।

बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होने के लिए विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावडकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले रमेश तावडकर एवं राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके दिगंबर कामत को आज राजभवन में आयोजित किए जाने वाले शपथ ग्रहण समारोह में राज्य सरकार के मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कराई जाएगी।


गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस बात की बुधवार को पुष्टि कर दी थी कि मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावडकर और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को राज्य सरकार में मंत्री बनाया जाएगा।

राज्य की कैनाकोना विधानसभा सीट से विधायक 57 साल के रमेश तावडकर ने सवेरे विधानसभा परिसर में राज्य विधान मंडल सचिव नम्रता उलमान को अपना इस्तीफा सौपा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top