मंत्री के लिए विधानसभा फोन पर गेम खेलने का स्थान- विपक्ष हमलावर

मंत्री के लिए विधानसभा फोन पर गेम खेलने का स्थान- विपक्ष हमलावर

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्री को विधानसभा मोबाइल पर गेम खेलने का उपयुक्त स्थान दिखाई दी, जिसके चलते वायरल हुए वीडियो में वह मोबाइल पर गेम खेलने दिखाई दे रहे हैं। मंत्री के विधानसभा में गेम खेलने को लेकर विपक्ष ने उनकी जमकर खिंचाई की है।

रविवार को महाराष्ट्र में शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार ने अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के कोटे से महाराष्ट्र सरकार में कृषि मंत्री बन माणिक राव कोकाटे का एक वीडियो सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में मंत्री कोकाटे विधानसभा के भीतर मोबाइल पर गेम खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

राष्ट्रीय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार के विधायक रोहित पवार ने वायरल हुई वीडियो के साथ लिखा है कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय कांग्रेस अजीत पवार बीजेपी से सलाह मशवरा के बगैर कोई काम नहीं कर सकती है। यही वजह है कि राज्य में कृषि से जुड़े कई मुद्दे लंबित होने और रोजाना 8 किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने के बावजूद राज्य के कृषि मंत्री के पास कोई काम नहीं है।

इसलिए वह मोबाइल पर रमी खेलने में व्यस्त दिखाई देते हैं। बार-बार प्रयास किए जाने के बावजूद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और मंत्री कोकाटे से वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

Next Story
epmty
epmty
Top