विधानसभा चुनाव- अब जेडीयू ने भी जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

पटना। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से की गई बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ की शुरू हुई राजनीतिक गहमागहमी के बीच जनता दल यूनाइटेड की ओर से भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में 57 कैंडिडेट फाइनल कर उनके नाम डिक्लेअर किए गए हैं।
बुधवार को बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल जनता दल यूनाइटेड की ओर से अपने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची फाइनल कर जारी कर दी गई है।
बुधवार को राजधानी पटना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेताओं ने फाइनल किए गए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
जारी की गई लिस्ट पर अंतिम मोहर खुद जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने लगाई है। जनता दल यूनाइटेड ने इस मर्तबा भी भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल अन्य दलों के साथ समन्वय करने पर विशेष ध्यान दिया है।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में हुए सीटों के बंटवारे के मुताबिक जनता दल यूनाइटेड राज्य की 101 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार कर इलेक्शन लड़ेगी।