विधानसभा चुनाव- डिप्टी सीएम का काफिला रोका- फेंकी चप्पल- लगाये..

पटना। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर का काफिला रोकने के बाद उसमें शामिल लोगों पर चप्पलें फेंकी गई। इस दौरान मुर्दाबाद के नारे भी वातावरण में बुलंद किए गए।
बृहस्पतिवार को बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बीच लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और राज्य की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर विजय कुमार सिंह के काफिले को घेरने के बाद उसके ऊपर चप्पलें फेंकने और मौके पर मुर्दाबाद के नारे लगाने का मामला सामने आया है।
डिप्टी चीफ मिनिस्टर विजय सिन्हा काफिले पर अटैक किए जाने के आरोप राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों पर लगाए गए हैं। कहा जा रहा है कि मौके पर मौजूद आरजेडी समर्थकों ने विजय कुमार सिन्हा मुर्दाबाद के नारे लगाए और काफिले पर चप्पल फेंक कर अपना विरोध दर्ज कराया।
यह घटना उस समय हुई जब चुनाव प्रचार के सिलसिले में डिप्टी चीफ मिनिस्टर इलाके से होकर गुजर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों ने डिप्टी चीफ मिनिस्टर की गाड़ी को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भीड़ को वहां से हटाया। फिलहाल इस मामले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।


