सिंगर जुबिन गर्ग की मौत मामले में असम पुलिस के डीएसपी गिरफ्तार

सिंगर जुबिन गर्ग की मौत मामले में असम पुलिस के डीएसपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। सिंगर जुबिन गर्ग की मौत के मामले में असम पुलिस के डीएसपी को गिरफ्तार किया गया है। अरेस्ट किए गए डीएसपी हादसे के वक्त सिंगर जुबिन गर्ग के साथ थे।

बुधवार को असम पुलिस के डीएसपी संदीपन गर्ग को सिंगर जुबिन गर्ग की मौत के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। अरेस्ट किए गए डीएसपी संदीपन सिंगर जुबिन गर्ग के चचेरे भाई हैं जो हादसे के वक्त सिंगापुर में सिंगर के साथ थे।

बुधवार को मामले की जांच पड़ताल कर रहे अधिकारी ने बताया है कि अरेस्ट किए गए डीएसपी संदीपन गर्ग से पिछले कुछ दिनों से पूछताछ का सिलसिला चल रहा था। अब उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या, आपराधिक षड्यंत्र रचने और लापरवाही से मौत का कारण बनने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

सिंगर जुबिन गर्ग की मौत के मामले में आज हुई असम पुलिस के डीएसपी की गिरफ्तारी पांचवी अरेस्टिंग है, इससे पहले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के मुख्य आयोजन श्यामकानु महंत, सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और उनके दो बैण्ड सदस्यों शेखर ज्योति गोस्वामी एवं अमृताप्रभा महंत को अरेस्ट कर लिया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top