आशा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या- परिजनों को रेप की आशंका

आशा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या- परिजनों को रेप की आशंका

बागपत। आशा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या करने के बाद हमलावर ने उसकी लाश को बोरी में बंद करके फेंक दिया। अर्धनग्न हालत में मिले आशा कार्यकर्ता के शव को देखकर परिजनों ने उसके साथ रेप की आशंका जताई है।

जनपद बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान के भीतर आशा कार्यकर्ता की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की लाश उसके घर से तकरीबन दो 10 किलोमीटर दूर पड़ी मिली है। परिवार की ओर से शामली के रहने वाले 44 वर्षीय भूपेंद्र के खिलाफ पुलिस द्वारा इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।


परिजनों के मुताबिक नामजद किया गया भूपेंद्र महिला के पति की मौसी का लड़का है जो गन्ना क्रय केंद्र पर लिपिक के रूप में काम करता है।

भूपेंद्र के बागपत के बड़ौत में निर्माणाधीन मकान में आशा कार्यकर्ता की लाश मिली है। परिजनों का आरोप है कि आशा कार्यकर्ता और भूपेंद्र के बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। पैसे देने के लिए ही भूपेंद्र ने आशा को अपने मकान पर बुलाया था।

महिला के भाई का कहना है कि भूपेंद्र उसकी बहन पर पहले से ही गंदी नजर रखता था, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top