रेप के केस में सजा काट रहे आसाराम को आखिर जाना ही पड़ा जेल

जोधपुर। नाबालिग के साथ रेप करने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद उम्र कैद की सजा काट रहे आसाराम को आखिर एक बार फिर से जेल में दाखिल होना ही पड़ा है। अदालत की ओर से अंतरिम जमानत से इनकार के बाद आसाराम ने सेंट्रल जेल पहुंचकर सरेंडर कर दिया है।
शनिवार को नाबालिग लड़की से रेप के मामले में मिली उम्र कैद की सजा के दौरान जनवरी में मिली जमानत के बाद आसाराम को 235 दिन बाद आखिर जेल जाना ही पड़ गया है।
शनिवार को जोधपुर की सेंट्रल जेल पहुंचकर आसाराम ने सरेंडर कर दिया है। राजस्थान हाई कोर्ट ने 27 अगस्त को हुई सुनवाई के दौरान आसाराम की अंतरिम जमानत अवधि को आगे बढ़ने से इनकार कर दिया था।
जस्टिस दिनेश मेहता और जस्टिस विनोद कुमार माथुर की बेंच की ओर से दिए गए फैसले में कहा गया था कि मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार आसाराम की हालत अब स्थिर है, इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती होने अथवा लगातार चिकित्सा देखभाल की जरूरत नहीं है।