आसाराम को फिर मिली अदालती राहत- अंतरिम जमानत की अवधि..

आसाराम को फिर मिली अदालती राहत- अंतरिम जमानत की अवधि..

गांधीनगर। वर्ष 2013 में सूरत में हुए दुष्कर्म के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे आसाराम को एक बार फिर से अदालत की ओर से बड़ी राहत हासिल हो गई है। गुजरात हाई कोर्ट ने आसाराम की अंतिम जमानत की अवधि को 21 अगस्त तक के लिए आगे बढ़ा दिया है।

बृहस्पतिवार को गुजरात हाई कोर्ट ने सूरत में वर्ष 2013 में हुए दुष्कर्म के मामले में गांधीनगर की सेशंस कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद उम्र कैद की सजा काट रहे आसाराम की अंतरिम जमानत की अवधि को 21 अगस्त तक के लिए आगे बढ़ा दिया है।

इससे पहले 3 जुलाई को हाई कोर्ट ने आसाराम को एक महीने की जमानत दी थी, उस वक्त आसाराम के वकील ने अदालत को आश्वस्त किया था कि वह जमानत बढ़ाने की आगे कोई डिमांड नहीं करेंगे। हाई कोर्ट ने भी साफ तौर पर कह दिया था कि भविष्य में चिकित्सीय कारणों को लेकर जमानत की अर्जी स्वीकार नहीं की जाएगी।

इन सब के बावजूद आसाराम ने आज एक बार फिर से जमानत बढ़ाने की अर्जी लगाई है, यह अर्जी उसे अपील में लगाई गई है जो उसने अपनी सजा के खिलाफ दायर कर रखी है

Next Story
epmty
epmty
Top