दिन निकलते ही प्लॉट में पड़े मिले लापता 3 बच्चों के शव-परिजनों में .

मेरठ। लापता हुए तीन बच्चों के शव दिन निकलते ही खाली प्लॉट में पड़े मिलने से परिजनों में चीत्कार गूंज उठी, बच्चों की लाशे देखकर मां-बाप का कलेजा फट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस में तीनों बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जनपद मेरठ के सिवाल खास के वार्ड एक में रहने वाले जितेंद्र की 7 वर्षीय पुत्री मानवी, मोनू का 8 वर्षीय बेटा शिवांश और हिम्मत का 8 वर्षीय पुत्र ऋतिक रविवार की सवेरे तकरीबन 10:00 बजे घर के बाहर खेल रहे थे।

दोपहर में खाने के लिए जब परिजन बच्चों को ढूंढने के लिए निकले तो उनका कहीं भी पता नहीं चल पाया। इसके बाद आसपास के घरों एवं गली में बच्चों की तलाश शुरू की गई, लेकिन उनका कहीं भी सुराग नहीं लग सका।
अनहोनी की आशंका में परिजनों द्वारा कस्बे में तीनों बच्चों की तलाश शुरू की गई, इस दौरान अनाउंसमेंट भी कराया गया। ग्रामीणों और परिजनों ने आसपास के खेतों के अलावा गांवों में भी तीनों बच्चों की तलाश शुरू की, लेकिन देर रात तक की गई भाग दौड़ का कुछ भी नतीजा नहीं निकल सका। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने भी बच्चों की तलाश शुरू कर दी।

सोमवार की सवेरे तकरीबन 5:00 बजे रविवार को लापता हुए शिवांश, रितिक और मानवी के शव उनके घर के पास ही खाली पड़े प्लाट में मिले तो मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर रोते बिलखते पहुंचे परिजनों का कलेजा बच्चों की लाश देखते ही बाहर को आ गया। इस मामले को लेकर थाने पर हंगामा भी किया गया, पुलिस ने तीनों बच्चों के शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।