नीचे उतरते ही रोडवेज बस पर युवकों ने बरसाए पत्थर- यात्रियों को उतरते..

नीचे उतरते ही रोडवेज बस पर युवकों ने बरसाए पत्थर- यात्रियों को उतरते..

बिजनौर। दो युवकों ने नीचे उतरते ही रोडवेज बस के ऊपर पथराव कर दिया। पिछले हिस्से पर पत्थर बरसाने से शीशे टूट गए। ड्राइवर और पैसेंजर को नीचे उतरता देखकर दोनों सिर पैर पर रखकर फरार हो गए।

मंगलवार को जनपद बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र में एक रोडवेज बस पर पथराव करने का मामला सामने आया है। मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक पथराव का शिकार हुई बिजनौर डिपो की बस स्टैंड से पैसेंजर लेकर भागूवाला के लिए रवाना हुई थी।


ड्राइवर लाल सिंह और कंडक्टर अर्चित शर्मा के मुताबिक बस में सवार दो युवकों को मंडावर में लालपुर सुखानंद चौराहे पर उतरना था, लेकिन युवकों ने देरी से बताया तो ड्राइवर ने कुछ दूर आगे प्रीतम सिंह द्वार पर गाड़ी रोक कर दोनों को उतार दिया।

बस इसी बात से नाराज हुए दोनों युवकों ने नीचे उतरते ही बस के पिछले हिस्से पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिससे बस का पिछला शीशा टूट गया। ड्राइवर और पैसेंजर को बस से उतरता देखकर दोनों युवक मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्थरबाजी करके फरार हुए युवकों की आसपास के इलाके में तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया‌।

बस चालक लाल सिंह ने बताया कि शीशा टूटने से लगभग ₹20000 का नुकसान हुआ है। पत्थर बाजी से किसी को गंभीर चोट भी लग सकती थी। ड्राइवर ने अज्ञात युवकों के खिलाफ बस पर पथराव करने, शीशा तोड़ने और जान माल को खतरा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है ।

कस्बा इंचार्ज रामावतार सिंह ने बताया है कि बस के ड्राइवर लाल सिंह की शिकायत मिल गई है, दोनों युवक ऑनलाइन टिकट लेकर बस में सवार हुए थे। पुलिस अब ऑनलाइन टिकट की रसीद मंगा रही है, जिससे दोनों युवकों का पता लगाकर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top