छापा पड़ते ही इंजीनियर की खिड़की से बरसने लगी 500 के नोटों की गड्डियां

भुवनेश्वर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापामार कार्यवाही करने पहुंची विजिलेंस की टीम को देखते ही चीफ इंजीनियर ने अपने मकान की खिड़की से नोटों के बंडल फेंकने शुरू कर दिए। नीचे हो रही नोटों की बरसात को देखकर इकट्ठा हुए लोगों की मौजूदगी में फेंके गए नोट टीम द्वारा अपने कब्जे में लिए गए। इंजीनियर के सात ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही जारी है।

शुक्रवार को विजिलेंस डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने राज्य ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर बैकुंठ नाथ सारंगी के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान इंजीनियर के दो घरों के भीतर से 2 करोड़ से भी ज्यादा का कैश बरामद हुआ है। छानबीन के दौरान इंजीनियर के घर से लाखों रुपए की कीमत के सोने के जेवरात एवं ब्रांडेड कपड़े भी मिले हैं।
विजिलेंस डिपार्टमेंट की टीम जिस समय चीफ इंजीनियर के भुवनेश्वर स्थित फ्लैट पर छापामार कार्यवाही करने पहुंची तो टीम को देखते ही चीफ इंजीनियर अपने फ्लैट की खिड़की से ₹500 के नोटों की गड्डियां नीचे फेंकने लगा। अधिकारियों ने नीचे फेंकी गई गड्डियों को मोहल्ले वासियों की मौजूदगी में बरामद कर लिया है। चीफ इंजीनियर के घर से बरामद हुई नगदी को गिनने के लिए मशीनों का सहारा लेना पड़ रहा है। अधिकारियों ने बताया है कि इंजीनियर के आवास और दफ्तर तथा अन्य ठिकानों की तलाशी अभी जारी है।