दिन निकलते ही बिल्डर्स की खुराफात- शिवलिंग खंडित करने की कोशिश

दिन निकलते ही बिल्डर्स की खुराफात- शिवलिंग खंडित करने  की कोशिश

गुरुग्राम। दिन निकलते ही बड़े बवाल के लिए की गई खुराफात के अंतर्गत सोसाइटी में स्थापित शिवलिंग को खंडित करने का प्रयास किया गया। सोसाइटी में रह रहे लोगों ने इसके विरोध में प्रदर्शन शुरू करते हुए बिल्डर के बाउंसर पर यह कुत्सित प्रयास का आरोप लगाया है।

श्रावण मास की समाप्ति के बाद आए भाद्रपद मास के पहले ही सोमवार को गुरुग्राम के सेक्टर- 85 स्थित पिरामिड हाईट सोसायटी में स्थापित अस्थाई मंदिर में शिवलिंग को कथित तौर पर खंडित करने का प्रयास किया गया। मौके पर तुरंत पहुंचे रेजिडेंट्स ने आरोपियों को वहां से खदेड़ने के बाद इस घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को भी इस मामले को लेकर शिकायत की गई है।

रेजिडेंट्स के मुताबिक सोसाइटी में मंदिर निर्माण को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था, सोसाइटी में रह रहे लोगों ने बिल्डर से मंदिर बनाने की परमिशन मांगी थी, लेकिन उसने सोसाइटी में मंदिर बनने देने से कतई इंकार कर दिया था।

इसके बावजूद स्थानीय लोगों की धार्मिक आस्था को देखते हुए सभी ने सामूहिक फैसला लेते हुए सोसाइटी परिसर में शिवलिंग की स्थापना कर दी थी।

आरोप है कि यह कदम बिल्डर को रास नहीं आया और उसने इसके जवाब में कथित तौर पर अपने भाड़े के टट्टू यानी बाउंसर एवं गुंडे भेज कर आज दिन निकलते ही मंदिर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।

सबसे पहले 4:00 बजे सोसाइटी की अचानक बिजली काट दी गई और इसके थोड़ी देर बाद ही कुछ बाउंसर एवं असामाजिक तत्व मंदिर में घुस गए और उन्होंने शिवलिंग को लात मार कर उसे खंडित करने का प्रयास किया।

एकजुट हुए रेजिडेंट्स ने तुरंत इसका विरोध करते हुए मंदिर में बवाल काट रहे लोगों को खदेड दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top