स्टार्ट करते ही होटल में घुसी महिला अधिवक्ता की कार- फैसले के..

बरेली। गांधी उद्यान के पास हुए हादसे में स्टार्ट करते ही चालू हुई कार बेकाबू होकर रमाडा होटल में घुस गई। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया लेकिन अब इसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक एक महिला अधिवक्ता गाड़ी में सवार होकर खाना खाने के लिए महानगर के गांधी उद्यान के पास स्थित रमाडा होटल में पहुंची थी।
शुक्रवार की रात का होना बताई जा रहे वीडियो के मुताबिक खाना खाने के बाद रमाडा होटल से बाहर निकली महिला अधिवक्ता ने जब बैक गियर में खड़ी अपनी गाड़ी को स्टार्ट किया तो वह ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर पर पैर दबा बैठी।

जिसके चलते स्टार्ट हुई कार बेहद तेज रफ्तार के साथ पीछे स्थित होटल के गेट के शीशे को तोड़ती हुई रिसेप्शन काउंटर तक जा पहुंची।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फुटेज में दिखाई दे रहा है कि जिस समय कार बैक गियर में दौडी तो उसकी स्पीड काफी तेज थी, जिसके चलते कार के पीछे खड़े लोग तेजी से कूद कर अलग हट गए, अन्यथा जनहानि हो सकती थी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने अपनी टीम के साथ मामले की जांच की और घटना को सही माना।
इसी बीच एक जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए और उनके सामने महिला अधिवक्ता ने अपनी गलती स्वीकार कर अपने डॉक्टर पति से उनकी फोन कॉल पर बात करा दी, जिसके चलते होटल प्रबंधन और महिला अधिवक्ता के बीच समझौता होने के चलते मामला रफा दफा हो गया।
दंपति ने नुकसान की भरपाई कर दी और होटल प्रबंधन ने भी सवेरे जल्दी टूटे शीशे को बदलवा दिया। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर दोनों ही पक्ष इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं कि होटल की सीसीटीवी फुटेज आखिर कैसे लीक हुई है?