आतंकियों पर कहर बनकर टूटी सेना- लश्कर के टॉप कमांडर समेत 3 ढेर

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बल अब आतंकियों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। सुरक्षा बलों ने त्राल में हुए एनकाउंटर में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। सेना की गोली से मरने वालों में लश्कर का टॉप कमांडर भी शामिल है।
बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल के गांव नादेर में हुए एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए हैं, यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों को त्राल के नादेर गांव में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।

जानकारी मिलने के बाद जैसे ही सुरक्षा बलों ने आतंकियों की घेराबंदी की, वैसे ही उन्होंने सुरक्षा बलों का मुकाबला करते हुए उन्हें निशाना बनाकर गोलीबारी करनी शुरू कर दी।
सुरक्षा बलों की ओर से मोर्चा संभाल कर की गई जवाबी कार्यवाही में तीन आतंकी मौत का निवाला बन गए। सुरक्षा बलों का मुकाबला करते हुए ढेर हुए तीन आतंकियों में एक लश्कर का टॉप कमांडर आसिफ शेख भी शामिल है।
जबकि दो अन्य आतंकियों की पहचान आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट्ट के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों के हाथों ढेर हुए तीनों आतंकी पहलगाम में हुए हमले के बाद सरकार की तरफ से जारी की गई 14 आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल थे।
एनकाउंटर में मौत का निवाला बने तीनों आतंकियों की मौत की अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।