मालगाड़ी में सवार सेना के ट्रक में लगी आग- हाई टेंशन लाइन से ट्रक का..

उज्जैन। मालगाड़ी में लोड करके ले जाया जा रहा सेना का ट्रक हादसे का शिकार हो गया, माल गाड़ी से अचानक धुआं उठता हुआ देखकर गुड्स ट्रेन तुरंत स्टेशन पर रोकी गई। आरपीएफ और रेलवे की टीम ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पा लिया है।
रविवार को उज्जैन रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास आर्मी की स्पेशल मालगाड़ी में लादकर ले जाए जा रहे ट्रक में आग लग गई, यह आग इतनी भयंकर थी कि मालगाड़ी से अचानक धुआं उठने लगा और आग की लपटें निकलने लगी, मालगाड़ी से अचानक धुआं उठता हुआ देखकर तुरंत गुड्स ट्रेन को उज्जैन रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

बताया जा रहा है की सेना की गाड़ियों को कवर करने के लिए डाला गया कपड़ा मालगाड़ी के ऊपर से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन के तार से टच हो गया था, जिससे उसमें आग लग गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और रेलवे की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और किसी तरह मालगाड़ी में लदे ट्रक में लगी आग पर काबू पा लिया।
फिलहाल मालगाड़ी को उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित खड़ा किया गया है, इस घटना में उल्लेखनीय बात यह रही है कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।