पहलगाम नरसंहार के बाद सेना का बड़ा एक्शन- दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर। आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में अंजाम दी गई कायराना घटना के बाद भी आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें जारी है। पहलगाम में हुए नरसंहार के बाद सेना की ओर से लिए गए एक बड़े एक्शन के अंतर्गत दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है।
बुधवार को दो-तीन अज्ञात दहशतगर्दो द्वारा बारामूला के जरिए भारत में दाखिल होने की कोशिश की गई। इस घटना के तुरंत बाद अलर्ट मोड पर आए सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर आतंकवादियों को ललकारा।
बारामूला के उरीनाल में सजीवन इलाके के जरिए घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को जब सुरक्षा बलों ने सरेंडर करने का अल्टीमेटम दिया तो उन्होंने गोलीबारी करनी शुरू कर दी।
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में LoC के पास बुधवार को आतंकी घुसपैठ की कोशिश की गई। सेना ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। एनकाउंटर अभी जारी है। सेना के अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने 2-3 आतंकियों को घुसपैठ की कोशिश करते देखा था। इस इलाके में सर्च ऑपरेशन भी जारी है।