तीव्र मोड पर बेकाबू हुई आर्मी जिप्सी पलटी-मेजर की मौत- महिला अधिकारी..

जैसलमेर। अधिकारियों को लेकर जा रही आर्मी की जिप्सी तीव्र मोड़ पर बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में एक मेजर की मौत हो गई है। एक लेफ्टिनेंट कर्नल और दो मेजर सहित घायल हुए चार लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जैसलमेर के तनोट थाना इलाके में रामगढ़ से चलकर लोंगेवाला जा रही आर्मी की जिप्सी सड़क पर तीव्र मोड़ पर बेकाबू हो गई। समय से नहीं मुड़ सकी जिप्सी बेकाबू होने के बाद सड़क पर पलट गई।
इस हादसे में 32 वर्षीय लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत राय, 33 वर्षीय मेजर टीसी भारद्वाज, 30 वर्षीय मेजर अमित और मेजर प्राची शुक्ला के अलावा ड्राइवर नसीरुद्दीन घायल हो गए।
घायलों को सेना की गाड़ी में रामगढ़ स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मेजर टीसी भारद्वाज की मौत हो गई। अन्य घायलों को प्रायमरी ट्रीटमेंट के मिलिट्री के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।