आतंकियों के तीन मददगार लगे सेना के हाथ- लश्कर के लिए करते थे काम

आतंकियों के तीन मददगार लगे सेना के हाथ- लश्कर के लिए करते थे काम

श्रीनगर। लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले आतंकियों के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया गया है जो युवाओं को आतंकवाद की तरफ मोड़ने का काम कर रहे थे।

जम्मू कश्मीर के शोपियां एवं त्राल में बीते दिनों हुए एनकाउंटर के दौरान छह आतंकवादियों को ढेर करने वाली सेना ने अब आतंकवादियों के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया है, जिनके जरिए आतंकियों का ठिकाना पता लगने की उम्मीद है।

सुरक्षा बलों द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकियों के तीनों मददगार लश्कर ए तैयबा के लिए काम कर रहे थे। साथ ही इलाके में आतंकी गतिविधियों में शामिल थे। सेना द्वारा अभी तक की गई पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों के तीनों मददगार युवाओं का माइंड वास करते हुए उन्हें आतंकवाद की तरफ मोड़ देते थे।

उल्लेखनीय है कि सेना और पुलिस द्वारा बीते दिनों की गई संयुक्त कार्रवाई में 48 घंटे के भीतर हुए दो एनकाउंटर में 6 आतंकवादियों को मारकर ठिकाने लगाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top