बोली सेना व पुलिस- दो आपरेशन में छह आतंकी किया ढेर

श्रीनगर। इंडियन आर्मी और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में दो एनकाउंटर में आधा दर्जन आतंकवादियों को ढेर किया है। गोलियों का निशाना बने आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। यह ऑपरेशन कश्मीरी की मदद के बगैर नामुमकिन थे।

शुक्रवार को आयोजित की गई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना और पुलिस ने बताया है कि कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के अंतर्गत त्राल एवं शोपियां में हुए अलग-अलग एंकाउंटर में छह आतंकवादी मारे गए हैं। आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन ऊंची पहाड़ी के इलाके में हुआ जबकि दूसरा ऑपरेशन गांव के भीतर अंजाम दिया गया।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ मोर्चा संभालने वाले सुरक्षा बलों ने सावधानी के साथ दोनों स्थानों पर आतंकवादियों को मौत के मुकाम तक पहुंचाया।
इंडियन आर्मी ने कहा है कि सभी सिक्योरिटी फोर्सज के बीच का कोऑर्डिनेशन इस दौरान अच्छा था और यह सफल ऑपरेशन इसके ताजा प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी यह कोऑर्डिनेशन इसी तरह से बना रहेगा और हम जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद का सफाया कर देंगे।
उन्होंने स्थानीय लोगों का धन्यवाद अदा करते हुए कहा है कि उनके सहयोग के बगैर इस तरह की बड़ी सफलता मुश्किल ही नहीं बल्कि पूरी तरह से नामुमकिन थी।