हथियार तस्करी मॉड्यूल का खुलासा- 6 पिस्टल व कई हथियारों के साथ..

हथियार तस्करी मॉड्यूल का खुलासा- 6 पिस्टल व कई हथियारों के साथ..

अमृतसर। पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी मॉड्यूल का खुलासा करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से आधा दर्जन पिस्टल, मैगजीन और जिंदा कारतूस का जखीरा बरामद हुआ है।

मंगलवार को पंजाब के अमृतसर में ग्रामीण पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का खुलासा करते हुए अमरबीर सिंह उर्फ अमर नामक तस्कर को अरेस्ट किया गया है।

गिरफ्तार किए गए तस्कर के कब्जे से 6 पिस्टल, 11 मैगजीन, .30 बोर के 91 जिंदा कारतूस, और 9 MM के बीस जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

अवैध हथियार तस्करी के मामले का खुलासा करने वाली पुलिस ने बताया कि हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया अमरबीर सिंह हाल ही में कनाडा से लौटकर वापस आया था और वह पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में था।

पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ इस संबंध में प्राथमिक की दर्ज की गई है। पुलिस अब उसके तस्करी गैंग से जुड़े लोगों की पहचान करके सीमा पार तस्करी नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में अपने कदम बढ़ाते हुए आगे की जांच में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top