दिल्ली से बीकानेर के बीच नयी वंदेभारत के परिचालन को मिली स्वीकृति

बीकानेर, केंद्रीय कानून मंत्री एवं बीकानेर सीट के सांसद अर्जुनराम मेघवाल के प्रयास से दिल्ली से बीकानेर के मध्य नयी वंदेभारत रेलगाड़ी के परिचालन को स्वीकृत मिल गयी है।
बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मेघवाल को पत्र के जरिए इसकी सूचना दी है। इस पर मेघवाल ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ एवं ‘आत्मनिर्भर भारत’
के स्वप्नद्रष्टा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास-यात्रा सतत जारी है।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा को और गति देते हुए वैष्णव ने बीकानेर वासियों की सुविधा के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को स्वीकृति दी है। इस वंदेभारत ट्रेन से हर वर्ग के व्यक्ति को कम समय में एक सुविधाजनक यात्रा मिलेगी। मेघवाल ने इस अवसर पर सभी बीकानेर वासियों को बधाई दी।
भाजपा नेताओं ने इसके लिए मेघवाल और वैष्णव का आभार जताया है।