छठी बार कोर्ट में पेशी- यूट्यूबर ज्योति को झटका- फिर से भेजी गई जेल

हिसार। जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार की गई हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को आज फिर से जोर का झटका लगा है। छठी बार कोर्ट में पेशी पर आई ज्योति मल्होत्रा को अदालत ने एक बार फिर से जेल भेज दिया है।
सोमवार को जासूसी करने के मामले में बीते दिनों गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को आज छठी बार अदालत में पेश किया गया। इसके बाद ज्योति मल्होत्रा को अदालत ने फिर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की तरफ से चलाएं गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
इस बीच ज्योति मल्होत्रा को लेकर अब एक नया खुलासा हुआ है। सूचना का अधिकार के अंतर्गत दायर की गई याचिका के जवाब में सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा केरल सरकार के निमंत्रण पर वहां पर गई थी, केरल सरकार के टूरिज्म मिनिस्टर पीए मोहम्मद रियाज ने भी कंफर्म किया है कि ज्योति मल्होत्रा समेत कई ब्लॉगर्स को केरल बुलाया गया था, जिससे वह केरल के टूरिज्म को देश और दुनिया में फैला सके। इनका खर्चा सरकार ने उठाया था।
मंत्री का कहना है कि हमने यूटयूबर्स को अच्छी नियत के साथ केरल में आमंत्रित किया था, इस बारे में सभी जानते हैं और पहले भी ऐसा होता आया है। उन्होंने कहा है कि आपको क्या लगता है राज्य सरकार ने ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के लिए इनवाइट किया था? और उसे संबंधित सारी मदद दी गई?