मंदिरों पर टूटा असामाजिक तत्वों का कहर- भगवान की मूर्तियां....

बांदा। असामाजिक तत्वों ने मंदिरों पर अपना कहर बरपाते हुए एक ही रात में आधा दर्जन मंदिरों में तोड़फोड़ कर भगवान की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बड़ी घटना के बाद इलाके में बने तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। तोड़फोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों की तलाश में पुलिस दौड़ धूप कर रही है।
शनिवार की सवेरे बांदा के कमासिन रोड समेत शहर के अलग-अलग हिस्सों में स्थित छह मंदिरों के भीतर मूर्तियां तोड़े जाने की घटनाओं ने इलाके में सनसनी फैला कर रख दी है।
कमासिन रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने स्थित भगवान शिव के मंदिर में सवेरे के समय पूजा अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने जब भगवान की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त हालत में देखा तो उनमें रोष उत्पन्न हो गया।
इसके बाद कमासिन रोड पर ही तीन अन्य मंदिरों में भी तोड़फोड़ कर मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने की बात सामने आई। शहर के ओरण रोड और तिंदवारी रोड स्थित दो अन्य मंदिरों में भी तोड़फोड़ की पुष्टि हुई।
एक ही रात के भीतर अलग-अलग स्थानों पर शहर के आधा दर्जन मंदिरों को निशाना बनाए जाने से लोगों में भारी गुस्सा दौड़ गया। सवेरे के समय मंदिरों की हालत देखकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
घटनाओं की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थलों की जांच पड़ताल करने के बाद तोड़फोड़ कर धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने की घटना को अंजाम देने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है।