असामाजिक तत्वों का गोरखनाथ की मूर्ति पर अटैक- खंडित..

असामाजिक तत्वों का गोरखनाथ की मूर्ति पर अटैक- खंडित..

मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा से पहले असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने वाली घटना को अंजाम देते हुए गांव के बाहरी छोर पर स्थित गुरु गोरखनाथ की मूर्ति पर हमला करते हुए उसे खंडित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के साथ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में म्हाडी परिसर में इकट्ठा हो गए और धरना देना शुरू कर दिया।

बुधवार को जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के घिस्सुखेडा गांव के बाहर बनी जाहरवीर की म्हाडी परिसर में स्थापित गुरु गोरखनाथ की मूर्ति पर धावा बोलते हुए उसे तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

बुधवार को इस घटना की जानकारी उस समय हुई जब रोजाना की तरह ग्रामीण मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे। बाबा गोरखनाथ की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के साथ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में म्हाडी परिसर में इकट्ठा हो गए और उन्होंने मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना देना शुरू कर दिया।


मामले की जानकारी के बाद थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करते हुए धरना दे रहे लोगों को आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। उन्होंने नई मूर्ति की स्थापना जल्द ही विधिवत रूप से करने का भरोसा दिया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ सदर देवव्रत वाजपेई ने भी गांव में पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top