एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के बाबू को घूस लेते हुए पकड़ा

मुरादाबाद। विद्युत कनेक्शन कराने की एवज में ₹10000 की रिश्वत ले रहे बिजली विभाग के घूसखोर बाबू को एंटी करप्शन की टीम में छापा मार कार्यवाही करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। बिजली विभाग के बाबू के रिश्वतखोरी के मामले में पकड़े जाने से विभाग में हड़कंप मच गया है।
सोमवार को मुरादाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत अधिशासी अभियंता के दफ्तर में तैनात बाबू बृजेश सिंह को कनेक्शन कराने की एवरेज में ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
अरेस्ट किये गए घूसखोर बाबू ने एक बिजली कनेक्शन का एस्टीमेट पास करने के नाम पर किसान प्रशांत से घूस की यह रकम मांगी थी।
बहरामपुर के रहने वाले प्रशांत कुमार ने बाबू द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो के दफ्तर में की थी। प्रशांत का आरोप था कि उनका बिजली कनेक्शन मंजूर कराने के नाम पर बाबू बृजेश कुमार उनसे ₹10000 की रिश्वत मांग रहा है।
एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से बाबू को ट्रैप करने के लिए एक टीम का गठन किया गया, जिलाधिकारी से मिलकर गवाह साथ लेने के बाद टीम बाबू को ट्रैप करने के लिए चक्कर की मिलक में बिजली विभाग के दफ्तर पर पहुंची।
टीम ने पहले ही केमिकल लगे नोट किसान प्रशांत को दे दिए थे, प्रशांत ने जैसे ही दफ्तर में जाकर रिश्वतखोर बाबू को घूस की रकम दी वैसे ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम रिश्वतखोर बाबू को पकड़कर सिविल लाइन थाने ले गई।
जहां उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।