फिर हुआ रेल हादसा- पटरी से उतरी मालगाड़ी- रेलवे ट्रैक हुआ बंद

रांची। साहिबगंज में हुए रेल हादसे में ट्रैक पर दौड़ रही मालगाड़ी पहले से खड़ी दूसरी मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गई, जिससे वह बेपटरी हो गई है। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया है।
बृहस्पतिवार को झारखंड के साहिबगंज में हुए रेल हादसे के अंतर्गत पत्थर लेकर जा रही मालगाड़ी पहले से खड़ी दूसरी मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गई। टक्कर होते ही पत्थरों से भरी यह ट्रेन ट्रैक से उतर कर बेपटरी हो गई।
हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया, जिसके चलते ट्रैक से होकर निकलने वाली गाड़ियों को आसपास के स्टेशनों पर रोका गया।
मामले की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई आरपीएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई। कर्मचारियों को साथ लेकर पहुंचे रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक को खोलने के काम में जुट गए हैं।
हादसे में अभी तक किसी तरह के जानमाल की नुकसान की खबर नहीं है।