कोचिंग नगरी में एक और सुसाइड- एग्जाम से 5 दिन पहले स्टूडेंट ने लगाई..

कोचिंग नगरी में एक और सुसाइड- एग्जाम से 5 दिन पहले स्टूडेंट ने लगाई..

कोटा। कोचिंग नगरी के रूप में विख्यात कोटा में एक और स्टूडेंट की जान चली गई है। एग्जाम से 5 दिन पहले बिहार के कटिहार का रहने वाला स्टूडेंट PG के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला है।

कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी इलाके में पीजी में रहकर NEET एग्जाम की तैयारी कर रहे बिहार के कटिहार के रहने वाले 16 वर्षीय स्टूडेंट इकबाल ने सुसाइड कर लिया है।

तकरीबन 20 दिन पहले ही NEET एग्जाम की तैयारी करने के लिए पहुंचा इकबाल तलवंडी इलाके में स्थित पीजी में रह रहा था।

एक कमरे में दो स्टूडेंट रहते थे, रात के समय जब इकबाल ने दरवाजा नहीं खोला तो दूसरे स्टूडेंट ने पीजी मालिक को मामले की जानकारी दी।

पीजी मालिक ने तुरंत पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर घुसी। पुलिस को इकबाल पंखे के फंदे से लटका हुआ मिला।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है।

Next Story
epmty
epmty
Top